AUS vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समेत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इसका पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भले ही पाकिस्तान की टीम को हार का समाना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के एक फील्डर ने सभी का दिल जीत लिया।
बात दें कि पहले मैच में मेन इन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के फील्डर इरफ़ान खान ने एक छक्का रोक दिया। उन्होंने हवा में उड़कर कुछ ऐसा कर दिखाया, जो आँखों पर भरोसा करने के लायक भी नहीं था।
AUS vs PAK: इरफान खान ने पकड़ा जबरदस्त कैच
दरअसल, पाकिस्तान (PAKISTAN) की पारी का 20वाँ ओवर चल रहा था और इस ओवर में पाकिस्तान की टीम के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। अफरीदी ने ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को गेंद कराई। इस बॉल को इंग्लिस ने लेग साइड की तरफ पुल कर दिया और वहाँ पर पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी इरफान खान मौजूद थे।
इरफ़ान ने हवा में उड़कर छक्के को रोक दिया और उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ धकेल दिया। उनकी फील्डिंग को देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि पाकिस्तानी टीम की तरफ से अकसर खराब फील्डिंग देखने को मिलती है। ऐसे में इस तरह का छक्का रोकना एक हैरानी भरा पल था।
Some brilliance on the rope from Mohammad Irfan Khan! #AUSvPAK pic.twitter.com/FAWI9ZUGD2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 4, 2024
इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लिश ने फिर से लेग साइड पर एक शॉट खेला और वहाँ पर खान ही मौजूद थे। ऐसे में इस बार इरफान ने एक बेहतरीन कैच लपका और जोश को मैदान से बाहर भेज दिया।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट