AUS vs PAK: साल 2024 में अब तक कई बड़े उलटफेर हुए हैं, जिसमें कई टीमों को इस तरह से हार का सामना करना पड़ा है, जो किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इस लिस्ट में टीम इंडिया और पाकिस्तान भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी उलटफेरों पर चर्चा करने वाले हैं।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज
दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लगातार दो मैचों में मेन इन ग्रीन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने इसी के साथ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने 22 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई भी वनडे सीरीज अपने नाम किया है।
श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस श्रृंखला को श्रीलंका ने सभी को चौंकाते हुए 2-0 से अपने नाम किया था। 2024 में भी यह भी एक उलटफेर शामिल है।
न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह पहला मौका था, जब कीवी टीम ने भारत में आकर कोई टेस्ट श्रृंखला अपने नाम किया हो। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया का सूफड़ा साफ़ कर दिया था।
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया
इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है, जहाँ पर अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। यह पहला मौका है, जब अफ्रीका ने बांग्लादेश को उनके घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में हराया था।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में हासिल की जीत
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई लेकिन अंत के दोनों मैचों में उन्हें जीत मिली और इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने श्रृंखला को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :