ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज को महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी टीम माना जाता है। जहाँ दोनों ही टीमो ने काफी सारे आईसीसी महिला खिताब जीते है। इन दोनों ही टीमो के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2024 से पहले एक वार्मअप मुकाबला खेला गया है।
दोनों ही टीमो के बीच ये मुकाबला 1 अक्टूबर यानी की मंगलवार को दुबई के द सेवन मैदान में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज को इस मुकाबलें में 35 रनों से मात दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबलें में ऑल राउंड खेल दिखाया है।
AUS-W vs WI-W : ऐसा था मुकाबलें का हाल
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। उनके तरफ से हेली ने 20, एश गार्डनर ने 31 और सुथरलैंड ने 38 रनों की पारी खेली थी। सुथरलैंड और एलेना किंग की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना दिए थे।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्ट इंडीज की टीम ने काफी अच्छी शरूआत की थी। हैली मैथ्यूज ने पारी की शरूआत करते हुए 46 गेंदों में 42 रन बनाए थे वहीं कियुना जोसफ ने 29 गेंदों में 39 रन बनाए थे। इसके बाद से वेस्ट इंडीज की पारी लड़खड़ा गई जहां वें एक-एक करके विकेट गवाते हए चले गए थे। उनके तरफ से एलाना किंग्स ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।
पहला वार्मअप मुकाबला भी जीता था
इस से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वार्मअप मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबलें में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस वार्मअप मुकाबलें में इंग्लैंड को 33 रनों से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया अभी काफी अच्छे फॉर्म में है और वें इस खिताब को जीतने के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन