इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 सितंबर को खेला गया। साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए इस टी20 मुकाबले में कंगारूओं ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिालफ पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिलिप साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि बाद में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 19.3 ओवरों में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने महज 23 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौकों की मदद से 59 रन बनाए। जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन (26 गेंद) और जॉश इंग्लिश ने 37 रन (27 गेंद) बनाए।
इंग्लैंड की ओर से स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने एक विकेट चटकाए। खास बात ये रही कि इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने मिलकर बैक-टू-बैक 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए टीम हैट्रिक पूरी की।
इंग्लैंड पर भारी पड़े कंगारू
इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में 180 रन बनाने थे। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जिससे इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी और ये मुकाबला हार गई।
बता दें, इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। जबकि इंग्लैंड के कप्तान फिलिप साल्ट ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में महज 151 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके।
बताते चलें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के सोफिया गार्डन में रात 11 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के जरिए इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!