ENG vs AUS: पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान इंग्लैंड को 49 रनों से शिकस्त दे दी है। बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 309 रन बनाए थे।

Cricket

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीती वनडे सीरीज

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

AUS vs ENG 5th ODI Match Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद बाकी के दो मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए थे। ऐसे में पांचवां वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर बाजी मार ली। 

आपको बता दें कि बारिश से प्रभावित पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 49 रनों से शिकस्त देकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 309/10 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलियाई पारी में 20 ओवर पूरे होने के बाद हार जीत का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 49 रन के अंतर से विजेता घोषित किया गया।

इंग्लैंड की पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के पांचवें और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 309 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी 107 रन की शतकीय पारी बेन डकेट ने खेली। उनके अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने 52 गेंदों में 72 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2-2 सफलता आरोन हार्डी, एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल के खाते में गई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

जीत के लिए 310 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 5.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई जिसे आठवें ओवर की पहली गेंद पर कार्स ने हेड को फिल साल्ट के हाथों कैच कराकर तोड़ा। हेड ने 26 गेंद में 31 रन बनाए। हेड के आउट होने के बाद शॉर्ट ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना अर्धशतक 23 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को 10 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया।

शॉर्ट की आतिशी पारी का अंत 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू पॉट्स ने किया। शॉर्ट ने 30 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। शॉर्ट के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश ने मोर्चा संभाला। दोनों ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को बारिश की वजह से मैच रोके जाने तक 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया को मैच के साथ-साथ सीरीज विजेता भी घोषित कर दिया गया। स्मिथ 36 रन और जोस इंग्लिश 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए 1-1 विकेट पॉट्स और कार्स ने लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पांचवें वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:- ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, एडम जेम्पा और जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11:- फिल सॉल्ट, बैन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और आदिल रशीद।

 

READ MORE HERE:

IPL 2025 Retention Rule: बीसीसीआई ने कर दिया खेला, अब आईपीएल टीमें केवल इतने ही भारतीय खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India Squad का हुआ ऐलान, मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को मिली अंतिम 15 में जगह

Ruturaj Gaikwad के साथ हुई नाइंसाफी! शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में नहीं मिली जगह

IPL 2025: आईपीएल में छोटे-बड़े हर खिलाड़ी के लिए JAY SHAH ने खोली पैसों की पेटी, करोड़ों रुपए देने का किया ऐलान

#Australia vs England #Travis Head #ENG vs AUS #ENG vs AUS Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe