भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन के खेल की खत्म होने के समय भी ऑस्ट्रेलिया ने खेल में अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। उसने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को पैवेलियन वापस लौटा दिया है।
इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 469 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने आज अपना शतक पूरा किया। तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4 विकेट लिए। खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma का फ्लॉप शो जारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी
भारतीय गेंदबाजों की वापसी
इस मैच के दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल खेल की समाप्ति के समय नाबाद बल्लेबाजों ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने आज अपना 31वां शतक पूरा किया।
ये भारत के खिलाफ उनका 9वां शतक है। लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। हेड 163 रन बनाकर सिराज का शिकार बने, जबकि स्मिथ ने ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 121 रनों की पारी खेली। उधर ग्रीन भी जल्द ही शमी का शिकार बन गए।
ये भी पढ़ेंः R Ashwin को न खिलाने पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा 'नंबर 1 गेंदबाज को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं'
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई को 469 रनों पर ऑल आउट कर दिया। एलेक्स कैरी के अलावा कोई और बल्लेबाज आज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। जबकि शमी और शार्दूल को 2-2 विकेट मिले और जडेजा के हिस्से 1 विकेट आया।
भारत की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। फिर इन फॉर्म शुभमन गिल भी एक गेंद को गलत जज कर बैठे और बोल्ड हो गए। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पिच पर जमने का प्रयास किया। लेकिन पुजारा भी एक गेंद को गलत जज करने के कारण चलते बने। फिर विराट भी स्टार्क की एक शानदार गेंद पर गच्चा खा गए और आउट हो गए।
ये भी पढ़ेंः WTC Final के बीच Prasidh Krishna ने की शादी, IPL फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी
विराट के आउट होने पर टीम इंडिया बुरी तरह संकट में फंस चुकी थी, उसकी हालत पतली हो गई थी। फिर मोर्चा संभाला टीम में वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और इन फॉर्म रवीन्द्र जडेजा ने। दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। इन दोनों के अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये दोनों टीम इंडिया को संकट से निकाल लेंगे।
फिर खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर लियोन ने जडेजा को चलता कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। जडेजा ने 48 रनों की तेज पारी खेली। उनके आउट होने से टीम इंडिया की वापसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। खेल की समाप्ति पर अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 पर नाबाद हैं। मैच में बने रहने के लिए कल टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।