Mitchell Starc Against Pat Cummins: टीम इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए वेन्यू के लिहाज से काफी अलग रही, क्योंकि टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले, जबकि बाकी टीमों ने अपन-अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान में खेले। इस पर काफी बवाल भी हुआ। कहा गया कि भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिला। अब ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस मामले पर अपने कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ ही खड़े हो गए।

कमिंस ने कही थी टीम इंडिया को एडवांडेज मिलने की बात

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने वाले पैट कमिंस ने कहा था कि भारत को एक ही जगह खेलने पर फायदा हुआ था। बता दें कि कमिंस इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कमान संभालते हुए नजर आए थे। अब Mitchell Starc ने अपने कप्तान की इस पर बात पर बिल्कुल अलग राय पेश की।

कप्तान कमिंस के खिलाफ खड़े हो गए Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क ने साफ कर दिया कि भारत को दुबई में एक जगह खेलने पर कोई फायदा नहीं हुआ है। फैनटिक्स टीवी पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि एक ही जगह पर खेलने का कुछ फायदा हुआ है, क्योंकि क्रिकेटर के रूप में हमें दुनियाभर की लीग में खेलने के मौके मिल रहे हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो साल भर में पांच से छह लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

भारत ने अजेय रहते जीता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप चरण के तीनों मैच अपने नाम किए थे। फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। इसके बाद फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Read more:

अक्षर-जडेजा से हुई तुलना तो शर्म से पानी-पानी हो गया ये पाकिस्तानी स्टार, कहा- इससे आगे मजाक...