WTC Final: 2 भारतीय खिलाड़ियों से डरी हुई है ऑस्ट्रेलियाई टीम... पोंटिंग ने किया खुलासा

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का फाइनल को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। पोंटिंग ने कहा कि कंगारू खेमे में इस समय जरूर विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम का चर्चा चल रही होगी।

m

image credit twitter

New Update

7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाना है। दुनियाभर में इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर काफी चर्चाएं सुनने को मिल रही है। दोनों ही टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का फाइनल को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। पोंटिंग ने कहा कि कंगारू खेमे में इस समय जरूर विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम का चर्चा चल रही होगी।

ये भी पढ़ें- WTC Final में X-फैक्टर साबित होंगे ईशान.. पूर्व कंगारू कप्तान की भविष्यवाणी

दोनों कमाल की फॉर्म में

रिकी पोंटिंग के अनुसार, WTC Final में विराट और पुजारा की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ससेक्स की ओर से उन्होंने 16 मैचों में 68.12 की जोरदार औसत से कुल 545 रन बनाए। 8 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला। 

वहीं कोहली ने भी IPL 2023 में अपने बल्ले से खूब तहलका मचाया। उन्होंने बैक-टू-बैक दो शतक ठोके। 14 मैचों में पूर्व आरसीबी कैप्टन के बल्ले से 53.25 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से कुल 639 रन देखने को मिले। 

ऑस्ट्रेलिया में होगा डर 

आईसीसी रिव्यू पर Ricky Ponting ने अपने बयान में कहा, 

''ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी शक के विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात कर रही होगी। पुजारा अपनी टीम के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। संभावना है कि ओवल की ये पिच भी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही होगी। कंगारू टीम को पता है कि पुजारा को जल्द से जल्द आउट करना होगा।''

पोंटिंग ने आगे कहा, 

''ऑस्ट्रेलिया को ये भी पता है कि पिछले कुछ हफ्ते से विराट कोहली अपने बेस्ट फॉर्म में आ गए हैं, भले ही वो टी20 क्रिकेट क्यों ना हो। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें इस तरह की फीलिंग आ रही है कि जैसे वो अपने पुराने लय में आ गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ी चेतावनी है।''

भारत के पास दूसरा मौका

याद दिला दें कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC Final खेलेगी। 2021 में टीम का सामना टेस्ट चैंपियनशिप के निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड से हुआ था। कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी थी। उस समय टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी।

ये भी पढ़ेंः WTC Final में चलेगा Kohli का बल्ला... पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें- WTC Final की तैयारियों में जुटे Rohit Sharma, नेट्स पर बहाया पसीना

#Virat Kohli #ricky ponting #Cheteshwar Pujara #IND vs AUS #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe