Australia Possible Playing XI Champions Trophy 2025 Travis Head Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम डगमगाई हुई नजर आ रही है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस बाहर हो चुके हैं, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आगामी ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बाहर होने से भी कंगारू टीम को झटका लगा है।
पाकिस्तान की पिच फ्लैट रहती हैं, आमतौर पर यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि टीमों का बैटिंग लाइन-अप मजबूत हो और ऑस्ट्रेलिया इस मामले में अन्य टीमों से काफी बेहतर नजर आ रही है, लेकिन टीम का गेंदबाजी लाइन-अप अनुभवहीन प्रतीत हो रहा है। अब आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
Australia Possible Playing XI Champions Trophy 2025 Travis Head Steve Smith
मैथ्यू शॉर्ट ने पिछले कुछ मैचों में बहुत बढ़िया बैटिंग की है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग का भार संभाल सकते हैं। बताते चलें कि हेड ऑस्ट्रेलिया की टीम के उपकप्तान भी हैं। शॉर्ट और हेड तेजी से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को मैचों में तेज शुरुआत दिला सकते हैं। तीसरे और चौथे क्रम का भार क्रमशः कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल टीम को मजबूती दे रहे होंगे, जो वनडे क्रिकेट में अब तक 3951 रन बनाने के अलावा 75 विकेट भी ले चुके हैं। विकेटकीपिंग का भार एलेक्स कैरी संभाल सकते हैं और आरोन हार्डी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हार्डी ने अपने करियर में अब तक केवल 13 ही वनडे मैच खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, ऐसे में पेस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी शॉन एबट, स्पेन्सर जॉनसन और नाथन एलिस संभाल सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी का भार एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में होगा। ऑस्ट्रेलिया खासतौर पर गेंदबाजी में कमजोर दिखाई पड़ रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, शॉन एबट, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, स्पेन्सर जॉनसन और एडम जैम्पा।
Read More Here:
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में किस दिन किस से होगा पंजाब किंग्स का सामना, देखें शेड्यूल!
कराची में भिड़े Babar Azam और Virat Kohli के फैंस – कौन है क्रिकेट का असली किंग?
IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मार्च को करेगी सीजन का आगाज़, देखें शेड्यूल!
IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!