Champions Trophy: पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रोविजनल टीम घोषित कर दी है। आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए टीम की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी। वहीं टीम एक से बढ़कर एक धाकड़ ऑलराउंडर से सजी हुई है। दो युवा खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। आइए विस्तार से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है। उनके अलावा इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल है। सोमवार 13 जनवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सितारों से सजा अपना प्रारंभिक स्क्वॉड घोषित कर दिया। पैट कमिंस जिनको लेकर पहले ऐसी खबर आई थी कि वह इस इवेंट में नहीं खेलेंगे, उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज जैसे-स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और मैट शॉर्ट को जगह मिली है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉइनिस और आरोन हार्डी के रूप में इस टीम के पास 4 ऑलराउंडर मौजूद हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी और जॉश इंग्लिस के रूप में दो विकेटकीपर शामिल किए हैं।

गेंदबाजी की अगर बात करें तो पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और नाथन एलिस तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। एडम जैम्पा इकलौते स्पिनर इस टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे

Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉइनिस, एडम जैम्पा

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह के नहीं होने से भारत को Champions Trophy में होगा कितना नुकसान? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs ENG: Gautam Gambhir पर लगे थे पॉलिटिक्स करने के आरोप, फिर भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में दिया अपने खास चेले को मौका

418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज