साल 2023 क्रिकेट (cricket) के लिए एक बहुत ही बिजी साल है, इस साल कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होने के कारण सभी टीमों का शेड्यूल बहुत बिजी है। अगर चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसके लिए भी इस साल कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट होने के कारण उसका शेड्यूल भी बहुत बिजी है। हाल ही में उसने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली थी।
अब उसे भारत के ही खिलाफ 7 से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। उसके बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी खेलनी है। 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी। एशेज सीरीज (ashes series) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए ही एक महत्वपूर्ण सीरीज होती है। टीम एशेज और WTC Final के लिए अभी से ही टीम तैयारियों में जुट जाए, इसलिए टीम की घोषणा कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...
ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा हुई
एशेज और WTC फाइनल के लिए के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) की बात की जाए तो इसमें हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेली टीम में शामिल रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल स्वेपसन, लांस मॉरिस को जगह नहीं दी गई है। तो वहीं चोट से उबरने के बाद जोश हेजलवुड जोश इंगलिस और मिशेल मार्श की टीम में वापसी हो गई है। इसके अलावा ओपनर मार्कस हैरिस को भी टीम में जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें: Athiya Shetty ने इस अंदाज में किया KL Rahul को बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
हैरानी की बात है कि इस टीम में आउट ऑफ फॉर्म दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को तो उनके अनुभव को देखते हुए जगह दी गई है, लेकिन दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल को नजरंदाज कर दिया गया है। मां के निधन के कारण भारत के खिलाफ बीच सीरीज से वापस स्वदेश चले गए कप्तान पैट कमिंस वापस से टीम की कमान संभालेंगे। उनकी जगह भारत दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ टीम के उप-कप्तान होंगे।
ये भी पढ़ें: SRH vs MI: Rohit Sharma ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बने
WTC फाइनल और एशेज के लिए टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोश हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेन शॉ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।