Australia vs Sri Lanka ODI Series Schedule Trophy Revealed Ahead Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से रौंद डाला है। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए चमचमाती ट्रॉफी पेश की गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वनडे सीरीज के लिए ट्रॉफी प्रस्तुत की है, जो बेहद शानदार दिख रही है। ट्रॉफी के साथ चरिथ असलंका और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ भी दिखाई दिए।

Australia vs Sri Lanka ODI Series Schedule Trophy Revealed Ahead Champions Trophy 2025

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 12 फरवरी और दूसरी भिड़ंत 14 फरवरी को होगी और दोनों ही मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। इस सीरीज से ऑस्ट्रेलिया को एशियाई पिचों के माहौल में ढलने में मदद करेगी, दूसरी ओर बताते चलें कि श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेगी क्योंकि वह 2023 वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-8 में फिनिश नहीं कर पाई थी।

वनडे सीरीज शुरू होने से पूर्व स्टीव स्मिथ ने मीडिया से वार्ता के समय कहा, "मैं अगर ऐसा कहूं कि हमारे दिमाग में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बात नहीं चल रही है तो ये झूठ होगा। ये हमारे लिए बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण ICC इवेंट है। हमारा ध्यान अभी श्रीलंका के साथ सीरीज को जीतने पर है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अच्छी लय प्राप्त कर पाएं।"

चूंकि कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में फ्लडलाइट्स को ठीक करने का काम चल रहा है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका वनडे मैच दिन में खेले जाएंगे। दिन में होने वाले वनडे मैचों पर स्मिथ ने कहा, "दिन में होने वाले मैच बहुत अलग होते हैं। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कब दिन में वनडे मैच खेला था। परिस्थितियों की बात करें तो यहां काफी गर्मी रहने वाली है, लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार रहेंगे।

आपको याद दिला दें कि श्रीलंका को चाहे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद दिया हो, लेकिन व्हाइट बॉल मैचों में यह टीम काफी बढ़िया प्रदर्शन करती आई है। पिछले साल श्रीलंका ने भारतीय टीम को 27 साल बाद किसी वनडे सीरीज में मात देकर क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया था।

Read More Here:

Women’s Premier League 2025 के लिए हो जाइये तैयार, जानिये पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

Legend 90 League: Martin Guptill की धुआंधार बल्लेबाजी से कांप उठा मैदान, बनाए 49 गेंदों पर 160 रन

टोरेंट ग्रुप Gujarat Titans में 67% हिस्सेदारी खरीदने को तैयार, रिपोर्ट

Jasprit Bumrah Comeback Update: जानिए किस दिन मैदान पर लौटेंगे ‘जस्सी भाई’

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।