Australia VS West Indies: ऑस्ट्रेलिया टीम का टेस्ट सीरीज़ (Test Series) और टी20 सीरीज़ (T20 series) के लिए वेस्टइंडीज दौरे (Australia VS West Indies) की अनुसूची आ चुकी है। इस ऐतिहासिक दौरे के लिए एक शानदार कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह महीने भर का टूर्नामेंट तीन टेस्ट मैचों और पांच टी20 (T20) मैचों से भरा हुआ है। टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 25 जून को खेला जाना है। यह मैच केन्सिंगटन ओवल , बारबाडोस में खेला जाएगा। 2015 के बाद यह पहली बार है जब फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी (Frank Worrell Trophy) कैरिबियन में दांव पर लगी है और अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) चक्र की शुरुआत होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 जुलाई को होने वाले टेस्ट मैच के लिए ग्रेनेडा जाएगी जहां उन्होंने कभी टेस्ट मैच क्रिकेट नहीं खेला है।

Mitchell Starc के करियर का ऐतिहासिक मोड़

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के करियर का एक और ऐतिहासिक मोड़ देखने को मिलेगा। यदि स्टार्क हर टेस्ट मैच में हिस्सा लेते हैं, तो तीसरा और अंतिम मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होगा। फिलहाल, स्टार्क ने 95 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने गैले (Galle) तथा WTC फाइनल में भाग लेकर 97 मैचों का आंकड़ा छूने की तैयारियाँ की हैं।

Test Series: इतिहास रचने का मौका

पहला टेस्ट

स्थान: केन्सिंगटन ओवल, बारबाडोस
तारीख: 25-29 जून

दूसरा टेस्ट

स्थान: ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा
तारीख: 3-7 जुलाई

तीसरा टेस्ट

स्थान: साबिना पार्क, जमैका
तारीख: 12-16 जुलाई

T20 Series: तेज-तर्रार मुकाबले

पहला T20 मैच

स्थान: साबिना पार्क, जमैका
तारीख: 20 जुलाई

दूसरा T20 मैच

स्थान: साबिना पार्क, जमैका
तारीख: 22 जुलाई

तीसरा T20 मैच

स्थान: वार्नर पार्क, सेंट किट्स
तारीख: 25 जुलाई

चौथा T20 मैच

स्थान: वार्नर पार्क, सेंट किट्स
तारीख: 26 जुलाई

पांचवाँ T20 मैच

स्थान: वार्नर पार्क, सेंट किट्स
तारीख: 28 जुलाई

ऑस्ट्रेलिया ने 1995 में फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस समय स्टीव और मार्क वॉग ने टीम को 2-1 की जीत दिलाई थी। यह दौरा नये रिकॉर्ड और यादगार पलों से भरा रहेगा। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच कई रोमांचक मुकाबले होंगे। चाहे वह लंबे टेस्ट मैच हों या छोटे टी20 मैच, हर मैच में क्रिकेट का मजा साफ दिखेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सफ़र खास और यादगार बनने वाला है।

Read More Here:

Sanju Samson के फैंस के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते इतने महीनों के लिए हुए बाहर, जानें IPL खेलेंगे या नहीं विकेटकीपर बैटर

इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल

"एक ही गलती बार-बार..." संजू सैमसन-सूर्यकुमार यादव पर भड़के R Ashwin, खराब फॉर्म को लेकर जमकर लगाई लताड़