भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के जीत ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खिताब अपने नाम कर लिया। उसने टीम इंडिया (Team India) को मैच के आखिरी दिन 209 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया को एक बार फिर रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः T20 WC 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICC ने आयोजन स्थल को लेकर ये कहा
मैच के पांचवे और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले सेशन में ही हथियार डाल दिए। टीम इंडिया की ओर से रहाणे और भरत की कुछ देर टिक सके। टीम इंडिया ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी पारी लंच से पहले ही मात्र 234 रनों पर सिमट गई।
ये भी पढ़ेंः 'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
शुरूआत से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया
मैच के पांचवे और आखिरी दिन सुबह से जो विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ, वो आखिरी विकेट गिरने पर ही रुका। आज भारतीय बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सके और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। केवल अजिंक्य रहाणे और केएस भरत ही कुछ संघर्ष कर सके, बाकी बल्लेबाजों ने बिल्कुल भी लड़ने का जज्बा नही दिखाया।
आज विकेट गिरने की शुरुआत जल्द ही हो गई, जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बोलेंड की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और पैवेलियन लौट गए। उन्होंने अपने कल के स्कोर में 4 रन और जोड़ते हुए 49 रनों की पारी खेली। इसी ओवर में इन फॉर्म जडेजा भी चलते बने, उनका आज खाता भी नहीं खुल सका। एक ही ओवर में 2 झटके लगने से टीम इंडिया के मैच जीतने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं।
ये भी पढ़ेंः भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup
रहाणे और भरत ने किया संघर्ष
जल्दी ही 2 झटके लगने के बावजूद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने चोट से जूझते हुए अपनी जुझारू पारी जारी रखी। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अच्छा सहयोग दिया, ये दोनों मैच को लंबा ले जाते नजर आ रहे थे, तभी रहाणे अपनी एकाग्रता खो बैठे और उनकी शानदार संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया। उन्होंने स्टार्क का शिकार बनने से पहले 46 रनों की पारी खेली।
रहाणे के आउट होने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। रहाणे का साथ निभा रहे कोना भरत ने आउट होने से पहले 23 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली। उनके अलावा केवल शमी ही 2 अंकों में पहुंच सके, बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 4 और स्कॉट बोलेंड ने 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंः David Warner की फॉर्म पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा एशेज में जगह को लेकर उठेंगे सवाल
ऑस्ट्रेलिया बनी नई टेस्ट चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया अब टेस्ट क्रिकेट में नई विश्व चैंपियन बन गई है। जबकि टीम इंडिया को एक बार फिर उपविजेता बन कर ही संतुष्ट होना पड़ा। उसका टेस्ट चैंपियन बनने का और लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
पिछली बार भी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले किसी ने भी ये कारनामा नहीं किया है, टीम इंडिया के पास भी ये कारनामा करने का मौका था, जो उसने गंवा दिया।