Australia Women Cricket Team 2025-26 Central Contract: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल 2025 की गूंज काफी तेज है। टूर्नामेंट के 18वें सीजन के करीब आधे लीग मैच खेले जा चुके हैं। इसी बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) जारी होने की खबर सामने आई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला टीम के लिए 2025-26 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया गया है। इस बार के केंद्रीय अनुबंध में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार ऑलराउंडर जेस जोनासन को ड्रॉप कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि पूरा महिला कंगारू टीम का पूरा केंद्रीय अनुबंध कैसा है।
इस खिलाड़ियों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract)
महिला टीम का स्टार तेज गेंदबाज टेस फ्लिंटॉफ को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वहीं 21 साल की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल को भी पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। इस बार कुल 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
जेस जोनासन को क्यों किया गया ड्रॉप? (Central Contract)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बारे में कुछ साफ तो नहीं किया गया कि कि जेस जोनासन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से क्यों बाहर खा गया है, लेकिन फैंस का मानना है कि शायद बढ़ती उम्र के कारण उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सका। 32 साल की जेस ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट, 93 वनडे और 105 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2023 में टेस्ट के रूप में खेला था।
2025-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
डार्स ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सरदलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेहरम।
View this post on Instagram
Read more:
Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, जानिए किस सब्जेक्ट में मिले थे कितने नंबर!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।