Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी। आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं हाल ही में टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने खुलासा किया है कि ट्रेविस हेड (Travis Head) पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

श्रीलंका दौरे पर Travis Head करेंगे पारी की शुरुआत

कंगारू टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि श्रीलंका सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ट्रेविस हेड (Travis Head) को ओपनर के तौर पर देख रही है। वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल हेड स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं। ऐसे में जबकि दोनों मुकाबले गाले में खेले जाएंगे, वहां स्पिनरों के लिए काफी मदद पाई जाती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट चाहती है कि टीम के सबसे धाकड़ बैटर ट्रेविस हेड अच्छी शुरुआत के अलावा अधिक से अधिक टीम को स्थिरता प्रदान करें। साथ ही युवा बल्लेबाज मैकस्वीनी को मिडिल ऑर्डर में अधिक मौके मिल सके।

जॉर्ज बेली ने अपने हालिया बयान में कहा,

"ट्रेविस हेड ओपनर के विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं। हमारे पास कई विकल्प हैं और इस बारे में कुछ प्रारंभिक चर्चा हुई है। यह पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन पर निर्भर हो सकता है। मुझे लगता है कि एंड्रयू (मैकडॉनल्ड्स, मुख्य कोच) और स्टीव (स्मिथ, कप्तान) श्रीलंका पहुंचने के बाद इस पर फैसला करेंगे।''

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी