Tanveer Sangha Wishes Baisakhi 2025: क्रिकेट अब सिर्फ एक खेल नहीं रहा, बल्कि यह अलग-अलग संस्कृति और लोगों को जोड़ने का जरिया बन गया है। इसका एक शानदार उदाहरण हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया है। बैसाखी के खास मौके पर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का प्यारा सा वीडियो शेयर हुआ है. जिसमें वह दुनिया भर के सिख समुदाय को इस त्योहार की ढेरों शुभकामनाएं दीं।
कौन है वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर?
यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) की है. तनवीर ने पारंपरिक पंजाबी अंदाज में "सत श्री अकाल" कहते हुए सभी को बैसाखी की बधाई दी। उन्होंने कहा, "बैसाखी के इस खुशी के अवसर पर, मैं सभी को आनंद, प्रेम और बेहतरीन खेल भावना से भरे हुए एक शानदार दिन की कामना करता हूं। आइए, मिलकर खेलें!"
Cricket Australia and Tanveer Sangha wish you all a very Happy Vaisakhi. pic.twitter.com/qL2yJMkgaD
— Ibrahim Badees (@IbrahimBadees) April 14, 2025
कौन हैं Tanveer Sangha?
तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ऑस्ट्रेलिया के युवा लेग स्पिनर हैं, जिनका जन्म सिडनी में एक भारतीय अप्रवासी परिवार में हुआ था। उन्होंने पहले क्रिकेट की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के तौर पर की थी, लेकिन बाद में लेग स्पिन में माहिर हो गए। अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमकने के बाद उन्होंने बिग बैश लीग, न्यू साउथ वेल्स और फिर ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम में जगह बनाई। तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 अगस्त 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
बैसाखी क्यों मनाई जाती है?
बैसाखी सिख धर्म का एक खास त्योहार है, जो हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन की खास बात यह है कि 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की शुरुआत की थी। उन्होंने सिखों को एकजुट होकर हिम्मत और सेवा के रास्ते पर चलने की सीख दी थी। इस मौके पर गुरुद्वारों में खास प्रार्थनाएं होती हैं, नगर कीर्तन निकाला जाता है, जिसमें लोग भजन-कीर्तन करते हुए चलते हैं। जगह-जगह मेले भी लगते हैं और माहौल खुशी और भाईचारे से भर जाता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।