बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने आज (20 अगस्त) ‘आईसीसी रिव्यू’ क्रार्यक्रम के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ में खूब कसीदे पढ़ें हैं. पोंटिंग का कहना है कि बुमराह ने चोट के बाद जिस तरह से मैदान में वापसी की है, वो प्रशंसनीय है. उन्होंने आगे कहा कि वह पिछले पांच या छह सालों में कई फॉर्मेट में खेलने वाले बेस्ट गेंदबाज हैं. साथ ही पोंटिंग ने भी कहा कि बुमराह के लंबे समय तक खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती हैं लेकिन उन्होंने हमेशा चोटों से उबरकर मजबूत वापसी की है.
पोंटिग ने की बुमराह की सराहना
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा कि, “मैं यह लंबे समय से कहता रहा हूं कि जसप्रीत बुमराह पिछले पांच या छह साल से विश्व क्रिकेट में शायद कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. कुछ साल पहले जब चोटें लगी तो कुछ डर था कि क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन कर पाएंगे? लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वापसी करके वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका (अन्य) खिलाड़ियों से पूछना है.”
मालूम हो कि टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस पर पोंटिंग ने कहा कि, “कोई गेंद स्विंग करेगी, कोई सीम होगी, वह इन स्विंग गेंदबाजी करेगा, वह आउट स्विंग गेंदबाजी करेगा. अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो, गति अब भी वही है, सटीकता या वह जो दे सकते हैं, उसमें कुछ भी नहीं बदला है. कौशल भी समान है. वह साल दर साल बेहतर होते जा रहे हैं. जब आपके पास वह कौशल और निरंतरता होती है जो उनके पास है, तो आप एक महान खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.”
जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर
बुमराह मौजूदा वक्त में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. आपको बता दें कि अब तक बुमराह ने 36 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में बुमराह 159 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 149 और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.