Yuzvendra Chahal Country Return: युजवेंद्र चहल को लेकर हाल ही में घोषणा हुई थी कि वे IPL 2025 के बाद काउंटी क्रिकेट में नॉर्थेम्प्टनशायर टीम में वापसी (Yuzvendra Chahal Northamptonshire Return) करने वाले हैं। बता दें कि काउंटी क्रिकेट 2025 सीजन का आगाज 4 अप्रैल से होगा और यह टूर्नामेंट सितंबर महीने तक चलेगा। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और नॉर्थेम्प्टनशायर के हेड कोच, डैरेन लेहमान ने चहल को सबसे बेहतरीन स्पिनर बताकर चर्चा बटोरी है।

Yuzvendra Chahal सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डैरेन लेहमान ने चहल की तारीफ में कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि विश्वका एक टॉप लेग स्पिन गेंदबाज हमारी टीम में वापसी करने वाला है। उनके पास भरपूर अनुभव है और बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उनके टीम में रहने से हमें बहुत फायदा मिलेगा।" बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चहल, नॉर्थेम्प्टनशायर के लिए खेल रहे होंगे।

आपको याद दिला दें कि 2023 में नॉर्थेम्प्टनशायर के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। वहीं इस क्लब के लिए अपने डेब्यू मैच में उन्होंने कहर बरपाते हुए 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वहीं डर्बीशायर के खिलाफ पूरे मैच में उन्होंने 99 रन देकर 9 विकेट लिए थे। यह अभी तक काउंटी क्रिकेट में उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है।

IPL 2025 में किस टीम के लिए खेलेंगे Yuzvendra Chahal?

2024 में Yuzvendra Chahal को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। मगर मेगा ऑक्शन से पहले RR फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था। बता दें कि Yuzvendra Chahal अभी तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम अभी 205 विकेट हैं।

Read More Here:

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ने देसी अंदाज में नए घर में किया गृह प्रवेश, फोटो वायरल

IPL 2025 में टीमों को मिला वरदान, चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के नियम में हो गया बड़ बदलाव