मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 'कैप्टन क्राई बेबी' कहकर कटाक्ष किया। यह टिप्पणी उनकी कप्तानी और मैदान पर भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को लेकर की गई है। वहीं, दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'लायन किंग' की उपाधि दी गई। चौथे दिन, लायन ने नाबाद 41 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
IND vs AUS: कैसा रहा है मुकाबले का हाल
मैच के चार दिनों का लेखा-जोखा देखें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड (134) और मार्नस लाबुशेन (87) की शानदार पारियों के दम पर 474 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (4/92) और रविचंद्रन अश्विन (3/115) ने अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में भारत ने शुभमन गिल (91), विराट कोहली (74) और रोहित शर्मा (56) की मदद से 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 228/9 का स्कोर बना लिया, जिससे उनकी कुल बढ़त 333 रन हो गई। नाथन लायन (41*) और स्कॉट बोलैंड (10*) ने निचले क्रम में क्रीज पर टिककर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 सफलताएं हासिल कीं।
अब आखिरी दिन भारत के सामने 334 रन का मुश्किल लक्ष्य हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस चुनौती को कैसे संभालती है, खासकर जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं।