Australian Media Takes it Too Far by Calling Rohit Sharma as Crybaby: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) जबसे शुरू हुई है तभी से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हदें पार करती आई है। पहले विराट कोहली के लिए 'जोकर' शब्द का इस्तेमाल हुआ था और अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया गया है। एक प्रख्यात ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने हेडलाइन छापते हुए रोहित के लिए 'क्राईबेबी' शब्द का इस्तेमाल किया है। 'क्राईबेबी' उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो बात-बात पर केवल शिकायत करता रहता हो।
Australian Media Takes it Too Far by Calling Rohit Sharma as Crybaby
हेडलाइन अंग्रेजी में छापी गई, जिसका हिन्दी में अनुवाद है कि, 'लगता है टीम इंडिया में विराट कोहली अकेले डरपोक/क्राईबेबी नहीं हैं.' रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन अपने गुस्से के कारण चर्चाओं में घिरे रहे क्योंकि उन्होंने यशस्वी जायसवाल द्वारा कैच छोड़े जाने पर बहुत गुस्सैल प्रतिक्रिया दी थी। इस तीखी हेडलाइन के साथ खबर के अंदर छापा गया कि गुस्से में आए रोहित शर्मा ने साबित कर दिया है कि भारतीय टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर भी अपनी हरकतों के कारण चर्चाओं में हैं। मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद अश्लील इशारा किया था, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है। बता दें कि किसी खिलाड़ी की तरफ या किसी प्लेयर के लिए अश्लील इशारे करना ICC के अनुसार अपराध है। हेड को लेवल 1 के अपराध में मैच फीस में जुर्माना या डिमेरिट पॉइंट दिया जा सकता है।
जहां तक मेलबर्न टेस्ट की बात है, उसमें चौथे दिन भारतीय टीम को 340 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में भारतीय पारी मात्र 155 रनों पर सिमट गई थी, जिसके कारण उसे 184 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इससे भारत अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में 2-1 से पिछड़ रहा है और साथ ही उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।
Read More Here:
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!