IPL 2025: 22 मार्च से शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देने की कोशिश में जुट गई है। हर दिन सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) से जुड़ी बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं।

हाल ही में जो खबर आई है, उसके मुताबिक आगामी संस्करण से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी पूरी तरह से फिट है। दरअसल हम मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की बात कर रहे हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

IPL 2025 से पहले फिट हुए ऑस्ट्रेलियाई पेसर

ऑस्ट्रेलिया के तीन घातक तेज गेंदबाज जिनका विश्व क्रिकेट में डंका बजता है, वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से पिछला सीजन खेलने वाले 25 करोड़ के मिचेल स्टार्क आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि स्टार्क पाकिस्तान और दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें फिटनेस संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब बाएं हाथ के पेसर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख बॉलर जॉश हेजलवुड की भी उपलब्धता तय मानी जा रही है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पहले मुकाबले से हाजिर रहेंगे। हेजलवुड पिछले साल के आखिर में टीम इंडिया के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान चोट के चलते श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

वहीं कुछ ऐसी ही अपडेट पैट कमिंस को लेकर भी आई है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में शुरुआत से ही उपलब्ध रहने वाले हैं। इन तीनों फ्रेंचाइजी के अलावा तमाम फैंस के लिए भी एक अच्छी खबर है।

Read More Here:

All India Open 2025: Lakshya Sen ने वर्ल्ड नंबर 2 जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया, प्री-क्वार्टर में बनाई जगह