Australian Prime Minister Anthony Albanese met Team India players: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।
दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में बुलाया गया और उनका स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज नजर आये। उन्होंने भारतीय प्लेयर्स के साथ कुछ समय बिताया और उनसे बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने की टीम इंडिया से मुलाकात
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ 30 नवंबर से एक अभ्यास मैच खेलना है। ऐसे में इस प्रैक्टिस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर ने भारत के प्लेयर्स से मुलाकात की है और उनसे बातचीत की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर भारत के सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। अल्बनीज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जबकि विराट कोहली से भी वे बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इस वीडियो में भारत के सभी प्लेयर्स के साथ बारी-बारी के साथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11