2023 ODI वर्ल्ड कप की विजेता टीम Australia का भी आज T20 WORLD CUP का स्क्वाड आ चूका है l ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान Mitchell Marsh संभालेंगे l इस बार की स्क्वाड में स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है l
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ एश्टन एगर, टी20 वर्ल्ड कप 2022 जो ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था उसका हिस्सा बने थे l इस स्क्वाड में जोरदार हिटिंग आल-राउंडर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस,टिम डेविड,कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है l
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्शन कमिटी को ये स्क्वाड अच्छी तरह से संतुलित लग रही है l जॉर्ज बेली (SELECTION CHAIR) ने कहा, "यह विश्व कप के व्यापक अनुभव के साथ एक अनुभवी टीम है जो विभिन्न प्रकार की संरचनाएं प्रदान करती है और उन परिदृश्यों को कवर करती है जो पैनल का मानना है कि वेन्यू और हमारे विरोधियों की अनूठी प्रकृति के साथ वेस्ट इंडीज में कारक होंगे l"
साथ ही में उन्होंने ये भी कहा,"कई दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक चोटों के बाद एश्टन एगर का टीम में वापस आना बहुत अच्छी बात है।" इसी के साथ उनको लगता है की एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीनऔर मिच मार्श के साथ हमारे फ्रंट-लाइन आक्रमण विकल्पों के पूरक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।"
स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, जेसन बेहरेनडोर्फ, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट इन खिलाड़ियो पर भी काफी लम्बी बातचीत हुई पर ये खिलाडी अपनी टीम में जगह नहीं बना पाए l जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क जो आईपीएल में काफी शानदार खेलते हुए दिखाई दे रहे है उनका भी नाम स्क़ॉड में शामिल नहीं है l
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
मार्श जो ऑस्ट्रेलिया की कमान 12 महीने से T20I में सँभालते आ रहे है उनके लिए वर्ल्ड कप बहतौर कप्तान एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है l
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 'C' में है, और उनका पहला मैच 5 जून को ओमान के साथ बारबाडोस में है l इसी के साथ ग्रुप C में इंग्लैंड,नामीबिया और स्कॉटलैंड भी शामिल है l
Introducing our 15-player squad for the ICC Men’s T20 World Cup to head to the West Indies - led by our new full-time T20 skipper, Mitch Marsh 👊
— Cricket Australia (@CricketAus) May 1, 2024
Congratulations to those selected 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/vETFIGPQL6
Read more here:
CSK vs PBKS Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड
इन 5 खिलाड़ियो की फॉर्म बानी भारत के लिए सिरदर्दी
IPL Points Table 2024:लखनऊ, चेन्नई को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया
Rohit Surya Pandyaका ख़राब प्रदर्शन, बढ़ा रहा INDIA की टेंशन