ODI WC 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान, टीम से इस मैच विनर को किया गया बाहर

साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में ज्यादातर नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं, किन्तु एक दो खिलाड़ियों का न चुना जाना, हैरान करने वाला है।

image credit icc

image credit icc

New Update

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI WC 2023) के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान करते हुए बताया कि कप्तान पैट कमिंस ही विश्व कप (ODI World Cup) में टीम की बागडोर संभालेंगे। 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टी20 को 2 विकेट से जीत, विडीज़ सीरीज में 2-0 से आगे

टीम में ज्यादातर नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं, किन्तु एक दो खिलाड़ियों का न चुना जाना, हैरान करने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की हमेशा कोशिश रहती है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले से पता हो कि वो इनमें खेलने वाले हैं। जिससे वो इसके लिए मानसिक रूप से पहले से तैयार रहें। इसीलिए इतनी जल्दी टीम का ऐलान किया गया है। 

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

लबुशाने को नहीं मिली जगह 

इस टीम में सबसे हैरान करने वाला फैसला मार्नस लबुशाने (Marnus Labuschagne) को टीम से बाहर करने का है। मैच विनर लबुशाने को टीम में नहीं चुना गया है, इसकी वजह उनकी ओडीआई में खराब फॉर्म है। हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले स्कॉट बोलैंड का भी नाम टीम में नहीं है। टीम में डेविड वॉर्नर, हेजलवुड की वापसी हुई है। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

भारतीय मूल के युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा को भी टीम में चुना गया है, वो अपनी इंजरी के कारण लम्बे समय से टीम से बाहर थे। इसी तरह चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए अनुभवहीन युवा एरोन हार्डी को टीम में जगह दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इसी 18 सदस्यीय स्क्वॉड में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और बाकी बचे 3 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा जाएगा। टीम के उपकप्तान के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने लबुशाने को लेकर ये कहा 

मार्नस लबुशाने को नहीं चुने जाने का कारण बताते हुए मुख्य चयनकर्ता और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने कहा कि "हम जानते हैं कि मार्नस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वनडे टीम में जगह बनाए रखने के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन हम उन्हें लगातार उस भूमिका में नहीं देख पाए हैं, जो हम चाहते हैं। सच कहें तो हम मार्नस को लेकर स्पष्ट हैं, वह कुछ समय तक ऑस्ट्रेलिया ए का हिस्सा बनने जा रहा है, जहां पर वह व्हाइट बाॅल क्रिकेट पर ध्यान दे सके।"

ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान

विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-

पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-

मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनसन जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन एबॉट।

#marnus labuschagne #Cricket Australia #ODI World Cup #ODI WC 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe