ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एकमात्र महिला एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 122 रनों से मात दी। इस धमाकेदार जीत में एनाबेल सदरलैंड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और अलाना किंग को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।

कैसा रहा टेस्ट का रोमांच?

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 170 रनों पर सिमट गई। नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकली और डैनी व्याट-हॉज ने क्रमश: 21 और 22 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए अलाना किंग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 440 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एनाबेल सदरलैंड ने शानदार 163 रन ठोके, जबकि बैथ मूनी ने 106 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 5 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की बढ़त मिली, जिसके दबाव में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 148 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट ने 47 और हीथर नाइट ने 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने 5 और कप्तान एशेले गार्डनर ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को ढेर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप

इस महिला एशेज सीरीज में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल थे, लेकिन इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया और टेस्ट जीतकर पूरी एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

सदरलैंड और मूनी ने रचा इतिहास

एनाबेल सदरलैंड मेलबर्न में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में विल्सन और जिल केनेरे की बराबरी कर ली। सदरलैंड ने 258 गेंदों में 163 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में लगातार 150+ स्कोर करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया।

इससे पहले, उन्होंने पिछले साल WACA में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी। वह तीन अलग-अलग बैटिंग पोजिशन (नंबर 6, नंबर 8 और नंबर 3) पर शतक बनाने वाली पहली महिला भी बनीं। इसके अलावा, बेथ मूनी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार उपलब्धि हासिल की।

Read More Here:

Ranji Trophy: रोहित-विराट से गिल-जडेजा तक, रणजी मैच खेलने पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मैच फीस?

Mohammed Shami ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल, दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास पर साझा किया भावुक संदेश

Concussion Substitute Rule: सूर्या-गंभीर की कोई गलती नहीं, बटलर के आरोप गलत; सच्चाई बता रहा कन्कशन सब्सटीट्यूट पर ICC का यह नियम

Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड