मुंबई के सामने 173 रन का टारगेट, Axar Patel ने खेली धुआंधार पारी

IPL में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 16वां मैच खेला जा रहा है। जहां Axar Patel ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 25 गेंदों पर 54 रन बनाए।

New Update
Axar Patel

Axar Patel, image ipl/bcci

IPL 2023 में टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। जहां अपने ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में DC ने MI को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। दिल्ली अपनी पारी के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.4 ओवर में 172 पर ऑलआउट हो गई।ऑलराउंडर अक्षर पटेल (54) टॉप स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें- IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन

veqij

अच्छी हुई थी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 गेंदों पर 33 रन जोड़े। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शॉ आज बढ़िया लय में नजर आ रहे थे। 3 चौके लगाकर वह 15 के स्कोर पर पहुंचे गए थे, तभी चौथे ओवर की चौथी गेंद पर ऋतिक शौकीन ने पृथ्वी शॉ को स्क्वायर लेग पर कैच कराया।

इसके बाद बैटिंग के लिए मनीष पांडे। पिछले मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पांडे जी से इस बार DC को बहुत उम्मीदें थी। उन्होंने मैदान पर आते ही अपने हाथ भी खोले और 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर पीयूष चावला ने मनीष पांडे को बेहरनडॉर्फ के हाथों कैच कराया।

चावला जी ने किया प्रभावित

दिल्ली ने 76 पर 2 विकेट खो दिए थे। पांडे के आउट होने के बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे यश ढुल मैदान पर आए। भारत को अंडर-19 विश्व कप जीताने वाले ढुल का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर वह आउट हो गए। उन्हें राइली मेरिडिथ ने आउट किया औरस्क्वेयर लेग पर निहाल वधेरा ने बढ़िया कैच पकड़ा।

अब टीम की नजरें कप्तान वॉर्नर पर टिकी हुई थी। अपने पिछले ओवर में मनीष पांडे को आउट करने वाले पीयूष चावला ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और एक के बाद एक अपने लगातार दो ओवर में दो विकेट चटकाए। 11वें ओवर में उन्होंने बिग हीटर रोवमैन पॉवेल (4) को LBW किया और फिर 13वें ओवर में ललित यादव (2) को बोल्ड कर दिया। दिल्ली का स्कोर अब 98/5 था।

vfdv

वॉर्नर का तीसरा अर्धशतक 

एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर ने 43 गेंदों में इस सीजन का तीसरा और अपने आईपीएल करियर का 58वां अर्धशतक पूरा किया। 5 विकेट गिरने के बाद वॉर्नर का साथ देने के लिए आए अक्षर पटेल ने मैदान पर आते ही मुंबई के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। एक एंड से डेविड सिंगल निकाल रहे थे और दूसरे छोर से अक्षर मुंबई के छक्के छुड़ा रहे थे। 

उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगा डाला। बापू ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में सामने की तरफ छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 67 रन जोड़े। इस साझेदारी को बेहरनडार्फ ने अक्षर को आउट कर तोड़ा। वह 25 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

बेहरनडार्फ ने एक बाद ही डेविड वॉर्नर की पारी पर ब्रेक लगा दिया। वॉर्नर के बल्ले से 47 गेंदों पर 51 रन देखने को मिला। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110.87 का रहा। अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए।

19वें ओवर में 4 विकेट

  • 18.1- बेहरनडार्फ ने अक्षर पटेल को आउट किया। अक्षर का कैच डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग अरशद खान ने पकड़ा।
  • 18.2- अभिषेक पोरेल ने सिंगल चुराया। 
  • 18.3- तीसरी गेंद पर जेसन ने वॉर्नर को आउट किया। जिनका कैच शॉर्ट थर्डमैन पर मेरिडिथ ने पकड़ा।
  • 18.4- अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए।
  • 18.5- अभिषेक पोरेल स्ट्राइक पर कोई रन नहीं। 
  • 18.6- पोरेल ने मिड ऑफ़ के ऊपर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन ग्रीन को कैच दे बैठे।

ये भी पढ़ें- बल्ले ने निकली आग, पचासा भी जड़ा, 4 छक्के भी लगाए... फिर भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया King के नाम

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11...

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडार्फ और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी

Latest Stories