Jos Buttler: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में इंग्लैंड एक बार फिर बैकफुट पर चली गई है। मेहमान टीम के कैप्टन जॉस बटलर जोकि अपने दूसरे अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, वह 45 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। एक समय ऐसा लगा रहा था कि बटलर इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि अक्षर ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच करवाकर, उनकी पारी का अंत किया।

लगातार दूसरे अर्धशतक से चूके Jos Buttler

चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 में इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) 30 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर अब 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया है। बता दें कि अक्षर पटेल की एक धीमी गेंद को बटलर ने बैकफुट पर जाकर डीप मिडविकेट की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया।

हालांकि गेंद बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा के हाथों में चली गई। इस तरह जॉस इस सीरीज का लगातार दूसरा पचास जड़ते-जड़ते रह गए। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली है। अक्षर के अलावा वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह व वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

Read More Here:

Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!

Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?

दूसरे टी20 के लिए Team India के खिलाड़ी स्टाइल से पहुंचे चेन्नई, होटल में हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो