Axar Patel On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चर्चा का विषय बने हुए हैं। रोहित ने अक्षर की गेंद पर स्लिप में कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी विकटों की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई थी। यह घटना भारत के पहले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में हुई थी, जो बीते गुरुवार (20 फरवरी) बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला गया था। अब अक्षर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर रोहित शर्मा से खुलेआम बड़ी बात बोल दी।

दरअसल अक्षर की गेंद पर कैच छोड़ने वाले रोहित शर्मा ने मैच के बाद ऑलराउंडर को डिनर कराने की बात कही थी। मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाने के बारे में कहा था, "मैं कल उसे डिनर पर ले जा सकता हूं। वो आसान कैच था। मैंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड सेट किए हुए उस हिसाब से मुझे कैच लेना चाहिए था। लेकिन मुझे पता है कि ऐसी चीजें होती हैं। "

रोहित शर्मा ने पूरा नहीं किया वादा?

अब भारत-बांग्लादेश मुकाबले को खत्म हुए एक दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन शायद रोहित शर्मा ने अक्षर को डिनर कराने का वादा पूरा नहीं किया है। अक्षर ने मुकाबले के अगले दिन यानी 21 फरवरी (शुक्रवार) को सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा डिनर अभी बाकी रह गया है।

अपनी पोस्ट में अक्षर ने लिखा, "विकेट बैग में, जीत बोर्ड पर... डिनर बाकी है रोहित शर्मा." अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा कब अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाते हैं और कब इस डिनर को लेकर नया अपडेट सामने आता है।

टीम इंडिया ने जीता पहला मैच

बता दें कि टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू की अगली भिड़ंत 23 फरवरी, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगी।

Read more:

Yuzvendra Chahal का हुआ तलाक, अब धनश्री वर्मा को देंगे 60 करोड़ रुपये की एलिमनी?

WWE में वापस लौटे The Rock, दिग्गज ने फैंस को दिया धमाकेदार तोहफा; जानें पूरा माजरा

England 11: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए किए कई सारे बदलाव

AFG vs SA: Champions Trophy में अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड; जानें A टू Z डिटेल्स