Table of Contents
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत के कप्तान हैं लेकिन उनको टक्कर बल्लेबाज अक्षर पटेल(Axar Patel) दे रहे हैं। आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन(IPL 2025) अक्षर पटेल की टीम बेहतरीन खेल रही है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।
अब तक दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और चारों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं मुंबई इंडियंस अब तक पांच मैच खेल चुकी है, जिसमें से सिर्फ एक मैच में जीत और 4 मैचों में हार करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहें हैं।
IPL 2025: सूर्यकुमार से बेहतर कप्तान हैं अक्षर पटेल
सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में भारत के कप्तान हैं। लेकिन उनसे अच्छी कप्तानी इस अक्षर पटेल की देखी जा रही हैं। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स अब तक एक ही मैच नहीं हारी हैं और आज वह अंक तालिका के पहले स्थान पर है।

दिल्ली के पिछले मैच पर नजर डालें तो यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के साथ उनके ही घर में था। इस मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल ने बेहतरीन रणनीति बनाई और 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं मुंबई इंडियंस के की बात करें तो उनका पिछला मुकाबला RCB के ही साथ था जिसमें उन्हें RCB के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2025 में सूर्या का प्रदर्शन
इस सीजन सूर्या ने वैसे तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वे टीम को मैच जिताने में असफल रहे हैं। सूर्या ने 5 मैचों में 49 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए हैं लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए हैं।
टेबल टॉपर दिल्ली
अक्षर पटेल ने इस सीजन अब तक दिल्ली के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। इसके अलावा वे गेंद के साथ भी शानदार रहे हैं। दिल्ली ने अपने आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार 4 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में पटेल भी भारत की कप्तानी की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।