Table of Contents
Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग का 18 वां सीजन जारी है जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रदर्शन खराब देखने हो मिल रहा है। इस सीजन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है। अब तक चेन्नई ने 5 मुकाबलें खेले है जिसमे से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। खराब प्रदर्शन के कारण अंक तालिका में CSK नीचे से दूसरे नंबर यानी 9वें नंबर पर है।
लगातार हार से जूझ से रही चेन्नई को आईपीएल 2025 को बीच बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और अब वे इस साल खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
ऐसे में टीम की कप्तानी एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. गायकवाड़ के बाहर होने के बाद अब एक खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है और ये कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे हैं और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

Ruturaj Gaikwad : आयुष म्हात्रे ने दिया था ट्रायल
मुंबई के इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्ऱॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था और इसके बाद से ही वे चर्चा में आए थे. ऐसे में कुछ दिन पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्होंने चेन्नई के लिए ट्रॉयल दिया था. ऐसे में ये कहा गया था कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि वे टीम में शामिल हो सकते हैं और इस बार खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, देखना होगा कि उन्हें टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।
आयुष म्हात्रे का क्रिकेट करियर
इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि, इसके बाद भी वो अपना नाम बनाने में कामयाब रहे हैं। युवा खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 504 रन बनाए हैं। इसके अलावा आयुष ने 7 लिस्ट ए मैचों में 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
Ruturaj Gaikwad : एमएस धोनी होंगे CSK के कप्तान
Ruturaj Gaikwad के चोट की वजह से बाहर होने के बाद एमएस धोनी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। धोनी ने 2023 में कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था और फिर 2024 से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एक बार फिर से वे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे।
Read More :
IPL से होगी PSL की टक्काकर, जानिए भारत में किस समय और कैसे लाइव देख सकते हैं PSL 2025
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।