Azmatullah Omarzai: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। इस मैच में एक बार फिर ऑलराउंडर अजमतुल्ला ओमरजई अपनी टीम के लिए ढाल बनकर सामने आए। इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी ने इस दफा बल्ले का कमाल दिखाया।
24 वर्षीय बैटर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोकी। ओमरजाई (Azmatullah Omarzai) की पारी की बदौलत अफगान टीम कंगारुओं के विरुद्ध एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Azmatullah Omarzai ने खेली तूफानी पारी
शुक्रवार 28 फरवरी को लाहौर के मैदान पर ग्रुप-बी की दो टीमें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई आमने-सामने है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि इस टीम ने अपने तीन विकेट 91 के स्कोर पर खो दिए।
तीसरे नंबर के बैटर सेदिकुल्ला अटल ने 85 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद एक समय अफगानिस्तान 220-230 पर सिमटती हुई नजर आने लगी थी। इसके बाद ऑलराउंडर अजमतुल्ला ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने पहले तो अपनी टीम को संभाला। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाना जारी रखा।
वहीं आखिरी के ओवर में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बेन ड्वारशुइस की गेंद पर अपना विकेट गंवाने से पूर्व ऑलराउंडर ने 63 गेंदों में 5 छक्के व एक चौके की मदद से 67 रन ठोके। उन्होंने लगभग 107 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की।
इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि ओमरजई (Azmatullah Omarzai) ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी 5 विकेट हासिल किए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
Read More Here: