Pakistan Vs New Zealand: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फखर जमान (Fakhar Zaman) पाकिस्तान के लिए वापस आ गए हैं और उन्होंने बाबर आजम के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की। इस बार सभी की नज़र पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म पर थी मगर बाबर आज़म ने सभी को निराश कर दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा ज़ोरदार कैच

माइकल ब्रेसवेल की गेंद ने बाबर आज़म को पवेलियन लौटने पर मज़बूर कर दिया। स्पिनर को लाने का जोखिम कीवी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। माइकल ब्रेसवेल ने गेंद को थोड़ा धीमा किया, शॉर्ट और मिडिल पर, टर्न इन किया। बाबर आजम ने गेंद को फ्लिक किया लेकिन उसे नीचे नहीं रख पाए। शॉर्ट मिड-विकेट से दूर गेंद गई, जहां ग्लेन फिलिप्स ने अपने दाएं तरफ उड़कर दोनों हाथों से शानदार तरीके से कैच लपका।

बाबर आजम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

इस समय खेल का रुख अच्छा है। फखर जमान ने पहले ही अर्धशतक जड़कर बल्लेबाजी में बढ़त की है, लेकिन उन्हें अब और बड़ा प्रदर्शन करना होगा। बाबर आज़म आउट हो गए हैं , लेकिन उनके पास एक लंबी बल्लेबाजी लाइन अप है और अगर वे विकेट बचाए रख सकते हैं तो वे खुद को मजबूत स्थिति में पाएंगे। न्यूजीलैंड को उम्मीद होगी कि वे ज़मान का विकेट ले सकें, और फिर दूसरों पर दबाव बना सकें क्योंकि लक्ष्य बड़ा है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार है:-103 /2 (19.4)

Read More Here:

Australia VS West Indies: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जून-जुलाई में आठ मैचों का कार्यक्रम तय, Test और T20 Series की अनुसूची हुई जारी

किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की स्क्वाड से बीसीसीआई ने चुपचाप किया Jasprit Bumrah को बाहर, फिटनेस को लेकर संदेह बढ़ा

किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!