Babar Azam Out by Net Bowler Before PAK vs NZ ODI Series: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार स्ट्रगल कर रहे बाबर (Babar Azam) नेट प्रैक्टिस में भी लय में नहीं दिख रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनकी बल्लेबाजी को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है।
हाल ही में एक नेट सेशन के दौरान बाबर एक नेट बॉलर की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उनके फॉर्म को लेकर सवाल और गहरा गए हैं।
नेट बॉलर ने Babar Azam को किया क्लीन बोल्ड
बाबर आजम (Babar Azam) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया था, लेकिन वनडे टीम में उन्हें मौका दिया गया है। अब जब वनडे सीरीज में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, बाबर आजम नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे थे, लेकिन एक युवा स्पिनर की बेहतरीन ऑफ-ब्रेक गेंद ने उन्हें पूरी तरह चौंका दिया।
बाबर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में पूरी तरह चूक गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी। नेट अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी, जिससे यह साफ हो गया कि बाबर की फॉर्म को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं।
Babar Azam getting dismissed by a net bowler. pic.twitter.com/APgu99IAFS
— M (@anngrypakiistan) March 21, 2025
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
- पहला वनडे – 29 मार्च, मैकलीन पार्क, नेपियर
- दूसरा वनडे – 2 अप्रैल, सेडन पार्क, हैमिल्टन
- तीसरा वनडे – 5 अप्रैल, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
कौन हैं पाकिस्तानी ओपनर Hasan Nawaz, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा 44 गेंद में मैच विनिंग शतक