पाकिस्तान के बाबर आज़म के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, जहां पहले मुकाबले की पहली पारी में उन्हें डक पर पवेलियन वापिस लौटना पड़ा है। उन्होंने पहली पारी में मात्र 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
बाबर आज़म समेत पाकिस्तान टीम के लिए ही पहली पारी की शुरुआत अच्छी नही रही, पाकिस्तान का टॉप आर्डर बांग्लादेश के गेंदबाजो के सामने ढेड़ हो गया था। पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट मात्र 16 रनो पर गवा दिया था जिस कारण टीम दबाव में आगई थी।
Babar Azam शोरीफुल इस्लाम के बने शिकार
पाकिस्तान का दूसरा विकेट मात्र 14 रन पर खो दिया था जिसके बाद बाबर आज़म बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। शोरीफुल इस्लाम ने लेग साइड की तरफ एक शॉर्ट गेंद डाली थी जहां बाबर आज़म ने उसे खेलने का प्रयास किया लेकिन उनके बल्ले का किनारा लग कर लिटन दास के दस्तानों में गेंद चली गई थी। लिटन ने लेग साइड शानदार डाइव लगाते हुए एक कमाल का कैच लपका था।
बाबर आज़म पिछले कुछ मुकाबलो से फॉर्म से बाहर नज़र आ रहे है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6 मुकाबलो पहले यानी की 12 पारियों पहले अपना अंतिम अर्धशतक जड़ा था वही उसके बाद से वो लगातार ही फ्लॉप होते हुए आ रहे है जो उनके टीम में जगह पर भी सवाल खड़े करता है।
सैम अयूब ने जड़ा अर्धशतक
3 विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब और सऊद शकील के बीच साझेदारी हुई थी। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े थे। इस मुकाबले की पहली पारी में दोनों ही खिलाड़ियों इन अर्धशतक पूरा करा है।
READ MORE HERE :
अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे Jay Shah ! सामने आई ये बड़ी अपडेट
आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पर क्यों भड़के Sunil Gavaskar ? युवा खिलाड़ियों का किया जमकर समर्थन
Vinesh Phogat को क्यों मिले 16 करोड़ रुपए, सामने आया सच? बड़ा खुलासा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।