IRELAND से हार कर भी BABAR AZAM ने की VIRAT KOHLI की बराबरी-PAK VS IRE

आयरलैंड से पहले T20 मुकाबला हारने के बाद भी बाबर आजम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जहां उन्होंने विराट कोहली की एक बड़े T20 रिकॉर्ड में बराबरी की है। अगले मुकाबले में वह उन्हें पीछे भी छोड़ सकते हैं।

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
WhatsApp Image 2024-05-11 at 12.03.52.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को मध्य नजर रखते हुए जहां पाकिस्तान एक लंबे विदेशी T20 दौरे के लिए निकला है। श्रृंखला  के पहले मुकाबले मे पाकिस्तान की टीम को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है। आयरलैंड के सामने पहले T20 मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार मिलने के बावजूद भी बाबर आजम ने विराट कोहली के एतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिर्फ यही नहीं बल्कि बाबर आजम अगले मुकाबले में विराट को पीछे भी छोड़ सकते हैं।

इस मुकाबले में आयरलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर के धीमे अर्धशतक और सैम की 45 रनों की पारी एवं इफ्तिखार अहमद के 15 गेंद में 37 रनों के तूफान की बदौलत 20 ओवर में 182 रन बोर्ड पर लगाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पहले चार ओवर में 27 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। लेकिन उसके बाद बलबारिन की 55 गेंद में 77 रनों की इनिंग की मदद से एक गेंद बचते ही आयरलैंड 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। 

बाबर ने की कोहली की बराबरी 
WATCH: Babar Azam has learned this from Virat Kohli | Cricket News - Times  of India

पहले मुकाबले में आया अर्थशतक बाबर के T20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास का 38वा 50 से ज्यादा स्कोर है। वहीं विराट कोहली ने भी T20 अंतर्राष्ट्रीय में 28 बार 50 से अधिक स्कोर बोर्ड पर लगाया है। 

कोहली ने अभी तक 117 पारियों में 37 अर्ध शतक और एक शतक लगाया है, जिससे कुल 38 बार उन्होंने 50 से अधिक का T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो में बनाया है। तो वहीं बाबर आजम ने 115 T20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 35 अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं, जिसे उन्होंने भी कल 78 बार 50 से अधिक का टोटल T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाया है।।

Screenshot 2024-05-11 120433.png

अगर बाबर आजम अगले मुकाबले में 50 से अधिक रन बनाते हैं तो वह कोहली को इस बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ देंगे।

वही आपको बता दे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने 34 बार 50 से ज्यादा रन T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो में बनाए हैं। इन तीनों एशियाई खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी आज तक 30 से अधिक बार 50 से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया है।

T20I में सबसे अधिक बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली- 38
बाबर आजम- 38
रोहित शर्मा - 34
मोहम्मद रिजवान - 27


Read more here: 

IPL POINTS TABLE: GT का बड़ा उलटफेर, CSK की हार से बदल गया खेल

IRE vs PAK: आयरलैंड की पाकिस्तान पर 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत

GT vs CSK: CSK के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, GT ने 35 रन से हराया

Shubman Gill का Selectors को करारा जवाब, T20 टीम में क्यों नहीं लिया?


 IRELAND VS PAKISTAN | ICC t20 WORLD CUP

#Virat Kohli #babar azam #ICC t20 WORLD CUP #IRELAND VS PAKISTAN
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe