Babar Azam Flop Show: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए सपाट पिच तैयार की और फिर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज और फिर इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। इस तरह के विकेट को लेकर पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया जा रहा है, जहाँ पर गेंदबाजों के लिए कोई भी मदद मौजूद नहीं है।
हालांकि, जिस पिच पर बल्लेबाजों की तूती बोल रही है, उस विकेट पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम स्कोर नहीं कर पाए। बाबर मुल्तान टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और टेस्ट क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। आजम पहली पारी के बाद दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
Babar Azam Flop Show
बाबर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में फेल हो रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। पूर्व कप्तान अब अपनी ही टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं और उनके कारण टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। 2022 में बाबर अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में हिट रहे थे और लगभग 70 की औसत से रन बनाए थे।
हालांकि, 2023 से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और पिछले साल दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 मैचों में मात्र 22.7 की औसत से 379 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। इसके अलावा 2024 में उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी है और इस साल भी वे एक भी बार 50 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट की पिछली 18 पारियों में बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है और वे पिछले 18 इनिंग में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद से एक भी बार वे अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।
मुल्तान में दोनों पारियों में फ्लॉप हुए बाबर आजम
मुल्तान की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर है लेकिन इसके बाद भी बावर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। आजम ने इस मैच की पहली पारी में 71 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं दूसरी इनिंग में आजम 5 रन ही बना सके और ऑउट हो गए। इस तरह से टीम के लिए उनका लगातार फ्लॉप शो जारी है।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश