31 मार्च को शुरू हुए आईपीएल 2023 का खुमार अब खेल प्रेमियों के दिलोदिमाग पर पूरी तरह चढ़ चुका है। सारे खेल प्रेमी आईपीएल के रंग में डूब गए हैं। हर कोई अपनी-अपनी पसंद की टीम को सपोर्ट कर रहा है। खेल प्रेमी जहां अपनी टीम की जीत पर खुशी से झूम उठते हैं, तो वहीं हार के बाद दुखी हो जाते हैं। हरेक खेल प्रेमी चाहता है कि वो स्टेडियम में जाकर अपनी आंखों के सामने अपनी पसंदीदा टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखे।
ये भी पढ़ें: Yaari Special: क्या थी वो MS Dhoni की वो आदत, जिससे परेशान हो गईं थी साक्षी?
इसलिए मौका मिलते ही खेल प्रेमी स्टेडियम में मैच देखने पहुंच जाते हैं। अपनी पसंदीदा टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए, वो उनसे जुड़े कुछ बैनर पोस्टर और फ्लैग आदि भी अपने साथ ले जाते हैं। अपने स्लोगनों के जरिए वो अपनी पसंदीदा टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रति अपने प्यार को भी वो प्रदर्शित करते हैं। लेकिन अब कुछ चीजों को दर्शक अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे, क्योंकि इन्हें दुरुपयोग होने के कारण बैन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अपने पहले ही मैच में घायल हुए Reece Topley, RCB की बढ़ी मुश्किलें
इन चीजों पर लगा बैन
खबर मिली है कि अब स्टेडियम में मैच देखने जाने वाले दर्शकों के कुछ चीजें ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। 'पेटीएम इनसाइडर' जो कि कई आईपीएल फ्रेंचाईजी की टिकट पार्टनर है, उसने कुछ 'प्रतिबंधित सामानों' की सूची जारी की है, जिन्हें स्टेडियम में ले जाने पर बैन रहेगा। Paytm आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का टिकट पार्टनर है।
ये भी पढ़ें: 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान
बैन की गई चीजों में राजनीतिक मामलों से जुड़े विवादित बैनर पोस्टर और फ्लैग आदि शामिल हैं। 'पेटीएम इनसाइडर' की ओर से दर्शकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (NRC) आदि राजनीतिक मामलों का विरोध करते हुए इससे जुड़े किसी भी प्रकार के बैनर पोस्टर और फ्लैग आदि स्टेडियम में ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।
जिन 4 शहरों में ये बैन लागू किया गया है वो हैं दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद। इस एडवाजरी के बाद भी कोई फिर भी यदि इस बैन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो फिर नियम के आधार पर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। इसलिए लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इन नियमों को मानने की सलाह दी गई है।