बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान के घर को हिंसक भीड़ ने किया आग के हवाले, जान बचाकर भागे Mashrafe Mortaza

Mashrafe Mortaza: बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी और अभी के पार्लियामेंट के मेम्बर मश्रगे मोर्तज़ा के घर को जला दिया है, वो घर से फरार है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
mortaza

Bangladesh Cricket Team Mashrafe Mortaza house set on fire

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और कप्तान मशरफे मोर्तज़ा के घर को बांग्लादेश में अभिज जला दिया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के इस्तीफा देकर देश छोड़कर जाने के बाद हिंसा के दौरान मशरफे का घर जला दिया गया है। हालाँकि उस समय मशरफे या उनके परिवार का कोई भी घर में मौजूद नही था।

मशरफे मोर्तज़ा जो पहले बांग्लादेश के कप्तान थे वो खुलना डिवीज़न से नरोल 2 के मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट थे। उन्होंने हाल ही में हुए चुनाव में दूसरी बार अपनी सीट से जीत हासिल की थी जहाँ वो अवनी पार्टी का हिस्सा है जिसे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना लीड कर रही है।

Mashrafe Mortaza का क्रिकेट  करियर

मशरफे मोर्तज़ा के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बांग्लादेश को सबसे ज्यादा मुकाबलों में लीड किया है जहाँ उन्होंने कुल 117 मुकाबलों में सभी फॉर्मेट मिलकर बांग्लादेश की कप्तानी की है। उन्होंने अपने करियर में खले हुए 54 टी20 मुकाबलों, 220 वनडे और 30 टेस्ट में 390 विकेट चटकाए है वही 2955 रन भी बनाए है।

क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने राजनीती में अपने पैर जमाए थे जहाँ उन्होंने शेख हसीना की पार्टी को ज्वाइन किया था और उन्होंने राजनीती में भी  काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पार्टी के लिए एक सितारे और लीडर बनकर उभरे थे। हालाँकि अभी चल रहे आन्दोलन के कारण उनका कुछ पता नही है जहाँ खबरों के अनुसार अभी वो किसी सुरक्षित जगह छुपे हुए है या देश छोड़ कर जा चुके है।

बांग्लादेश में आंदोलन करने वाले लोग पार्लियामेंट में घुस चुके है वही उन्होंने अवनी पार्टी के ऑफिस को भी जला कर राख कर दिया है। इसके अलावा वो शेख हसीना के घर पर भी  घुस कर चीजे लेकर जा रहे है जहाँ अभी शेख हसीना भारत में शरण ली हुई है।

 

 

READ MORE HERE :

 

भारत की एक और उम्मीद टूटी, अब Lakshya Sen भी कांस्य पदक से चूके

Paris Olympics 2024 India Schedule Day 11: नीरज चौपड़ा की वापसी कब? भारतीय हॉकी टीम का कितने बजे शुरू होगा सेमीफाइनल

 

Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के कारण मिली हार ने पहलवान निशा किया रोने पर मजबूर

Indian Hockey: ससपेंड होने के कारण सेमी-फाइनल में नहीं खेलेंगे अमित रोहिदास, हॉकी इंडिया ने उठाए सवाल

#Bangladesh Cricket Team #BANGLADESH
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe