Tamim Iqbal Health Update After Cardiac Arrest: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की हेल्थ पर ताजा अपडेट सामने आया है। बताते चलें कि मैच के दौरान तमीम को हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। स्वास्थ्य निदेशालय महानिदेशक प्रोफेसर अबू जाफर ने मंगलवार को बताया कि तमीम के स्वास्थ में सुधार हो रहा है, लेकिन अगले करीब 48 से 72 घंटों अभी भी गंभीर हैं।

मैच के दौरान पड़ा था हार्ट अकैट (Tamim Iqbal)

बता दें कि तमीम इकबाल को सोमवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइन पुकुर के बीच ढाका प्रीमियर लीग मैच के दौरान हार्ट अटैक आया था। इसके बाद तमीम को फौरन अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका एंजियोग्राम किया गया।

अबू जाफर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "तमीम की हालत में सुधार हो रहा है और उन्होंने चलना शुरू कर दिया है। हालांकि, उनके लिए अगले 48 से 72 घंटे गंभीर हैं। उन्हें सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए कम से कम तीन महीनों का इंतजार करना होगा, जिसमें स्पोर्ट्स भी शामिल है।

हृदय सामान्य रूप से कर रहा है काम (Tamim Iqbal)

राष्ट्रीय हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अब्दुल वदूद ने कहा, "उनके हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है। लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए। असामान्य लय अभी भी हो सकती है। हमने उन्हें फौरन कुछ भी ना करने की सलाह दी है। तमीम की हालत में सुधार हुआ है, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। काम को कम से कम रखना और सख्त निगरानी बनाए रखना जरूरी है।"

Tamim Iqbal का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में तमीम ने 36.65 की औसत से 8357 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेशी बल्लेबाज ने 24.08 की औसत और 116.96 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए।

Read more:

जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, अब उस मैदान के ही टूटने की आई बारी; जानें क्यों तोड़ा जाएगा गाबा स्टेडियम