भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा हैं। जस मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी ज्यादा गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी और इसी कारण दोनो ही टीमो के फैंस भी इस सीरीज में काफी ज्यादा शामिल हो चुके थे।

चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया है और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छी कोशिश की थी लेकिन दूसरे दिन के समाप्ति तक भारत ने अंतिम क्षणों लार विकेट गवा दिए थे।

विराट कोहली के लिए भारतीय फैंस और ऑस्ट्रेलिया फैंस में हुई बहस

चौथे टेस्ट मुकाबले में जब विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया फैंस उन्हें ट्रोल करने के लिए लगातार बू करते हुए नज़र आ रहे थे। इसके बाद भारतीय फैंस ने इस चीज का जमकर विरोध किया और ऑस्ट्रेलिया के फैन्स के बू का जवाब देते हुए उन्होंने जम कर विराट कोहली के नारे लगाए थे।

दोनो ही टीमो के फैन्स में ये भिड़ंत हमे लगातार देखने को मिली थी जहां विराट कोहली ने जब पहले रन बनाए थे तब भारतीय फैंस ने पूरे स्टेडियम को कोहली-कोहली के नारे से भर दिया था। इसके बाद लगातार ये भिड़ंत देखने को मिल रही थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शरूआत से पहले विराट कोहली का काफी अच्छे तरीके से इंतज़ार किया जा रहा था हालांकि इस मुकाबले के दौरान उन्होंने जब युवा सैम कोस्टास को टक्कर मारी थी उसके बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उनसे काफी निराश थे।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।