Table of Contents
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह में PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई है। यह आयोजन दुबई में हुआ, जहां ICC चेयरमैन जय शाह, BCCI सचिव देवजीत सैकिया, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO रोजर टूसे जैसे बड़े अधिकारी मंच पर मौजूद थे। लेकिन मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं दिखा।
हाइब्रिड मॉडल में हुआ टूर्नामेंट, भारत ने अपने मैच दुबई में खेले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए खास थी, क्योंकि 29 साल बाद उन्होंने किसी ICC इवेंट की मेजबानी की। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया। इसके चलते ICC ने हाइब्रिड मॉडल अपनाया, जिसमें भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले।
फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला गया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता। लेकिन इस भव्य आयोजन में पीसीबी के किसी भी बड़े अधिकारी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
PCB के COO सुमैर अहमद भी नहीं बुलाए गए मंच पर
पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमैर अहमद फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें भी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए मंच पर नहीं बुलाया गया। इस पर बासित अली ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस ऐतिहासिक मौके पर जरूर आना चाहिए था।
उन्होंने कहा, "मोहसिन नकवी के पास अपना प्राइवेट जेट है। वह आसानी से दुबई आ सकते थे और उसी रात वापस जा सकते थे। पाकिस्तान पहली बार इतने सालों बाद ICC इवेंट होस्ट कर रहा था, ऐसे में PCB अध्यक्ष की गैरमौजूदगी समझ से परे है।"
PCB ने ICC से मांगा स्पष्टीकरण!
पीसीबी ने अब इस मामले में ICC से औपचारिक स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि, खबरों की मानें तो ICC द्वारा इस मामले पर सफाई देने की संभावना बेहद कम है।
बासित अली ने ICC चेयरमैन जय शाह को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जय शाह को BCCI अधिकारियों के साथ मंच पर बैठने से बचना चाहिए था। उन्होंने कहा, "जय शाह को मीडिया से सतर्क रहना चाहिए। वह ICC चेयरमैन हैं, उन्हें निष्पक्षता दिखानी चाहिए।"
भारत ने जीता खिताब, PCB की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस ऐतिहासिक पल में मेजबान पीसीबी के किसी भी प्रतिनिधि का मंच पर न होना, एक बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है। इस घटना के बाद PCB और ICC के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो सकते हैं।
Read More Here:
2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे Rohit Sharma? रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी