Basit Ali On Criticizing Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। कभी फैंस बाबर को खराब प्रदर्शन के लिए निशाने पर लेते नजर आते हैं, तो कभी विराट कोहली से तुलना किए जाने पर पाक खिलाड़ी को आलोचना का सामना करना पड़ता है। अब सामने आई खबर में बताया गया कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को बाबर की आलोचना करना भारी पड़ गया। पाकिस्तान में ही बासित को लोग देशद्रोही कहने लगे।
Babar Azam की आलोचना करना पड़ा भारी
बासित अली के लिए बाबर आजम की आलोचना करना बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं रहा। एआरवाई न्यूज से बात करते हुए बासित अली ने कहा, "सोशल मीडिया पर हमें लोग गद्दार बोलते हैं, क्योंकि हम बाबर आजम की आलोचना करते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप चरण से ही बाहर हुआ पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेली और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरे मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम का आखिरी ग्रुप चरण मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Babar Azam का प्रदर्शन
बाबर आजम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दो पारियों में बैटिंग की, जिसमें उन्होंने 43.50 की औसत से 87 रन बनाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा।
Babar Azam का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि बाबर आजम ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 128 वनडे और 128 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 108 पारियों में बाबर ने 42.77 की औसत से 4235 रन बना लिए हैं। इसके अलावा वनडे की 125 पारियों में उन्होंने 55.50 की औसत से 6106 रन स्कोर कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 121 पारियों में बाबर ने 4223 रन बना लिए हैं।
Read more:
'रमजान है शर्म करो', मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मचा बवाल, भद्दे कमेंट वायरल