Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, SRH vs PBKS, IPL 2023, Shikhar Dhawan: आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन के अलावा किसी भी बल्लेबाज से रन नहीं बने। आपनिंग करने आए शिखर धवन अंत तक एक झोर संभाले रहे। उन्होंने 66 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही धवन एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। धवन से पहले सुरेश रैना, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल भी आईपीएल में 99 रन बनाकर नाबाद रहे हैं।
रैना-गेल के साथ भी हुआ ऐसा
इससे पहले साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए थे। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 2019 में आरसीबी के खिलाफ मोहाली में शतक से चूक गए थे। वह 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे। आईपीएल 2021 में मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम जुड़ गया है।
आईपीएल में 99 रन बनाकर नाबाद रहे बल्लेबाज
सुरेश रैना (CSK) बनाम SRH, हैदराबाद, 2013
क्रिस गेल (PBKS) बनाम RCB, मोहाली, 2019
मयंक अग्रवाल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
शिखर धवन (PBKS) बनाम SRH, हैदराबाद, आज
फेल रहे सभी बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को पहली गेंद पर ही झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह गोल्डन डक का शिकार हुए। दूसरी ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जितेश शर्मा ने 4 रन, सैम करन ने 22 रन, सिकंदर रजा ने 5 रन, शाहरुख खान ने 4 रन, हरप्रीत बरार ने 1 रन, राहुल चाहर ने 0 और नाथन एलिस भी खाता नहीं खोल सके। शिखर धवन 99 और मोहित राठी 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Rinku Singh ने रचा इतिहास, 7 गेंदों में जड़े 40 रन; गेल के क्लब में शामिल
ये भी पढ़ें: Exclusive: Rashid Khan ने खोले सफलता के राज, ये चीजें देती हैं एनर्जी