Ben Dwarshuis: इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग 2024 खेली जा रही है। इसी कड़ी में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच सिडनी में मुकाबला खेला गया। ये मैच बेहद ही रोमांचक रहा और इस मैच में सिक्सर्स के स्टार खिलाड़ी बेन ड्वार्शिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी के साथ सिडनी सिक्सर्स ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की और उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। ड्वार्शिस ने इस मैच में पहले गेंद के साथ और फिर बल्ले से धमाल मचाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
Ben Dwarshuis ने मुकाबले में किया बेहतरीन प्रदर्शन
इस मैच में थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाए थे। इसके बाद सिक्सर्स जब बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो अंतिम ओवर तक मुकाबला रोमांचक मोड़ तक पहुँच गया। इसी के साथ सिक्सर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरुरत थी। स्ट्राइक पर ड्वार्शिस थे और उन्होंने पहली दो गेंदों पर 4 रन बनाए और तीसरी गेंद पर एक रन बनाया।
इसके बाद थंडर के लिए गेंदबाजी कर रहे क्रिस ग्रीन ने लगातार दो वाइड गेंदें डालीं। इसी के साथ 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे। इसके बाद चौथी गेदन पर एक रन बना और एक बार फिर से ड्वार्शिस स्ट्राइक पर पहुँच गए। ऐसे में 2 गेंदों पर 7 रनों की आवश्यकता थी। इसी के साथ पाँचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया और आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
ड्वार्शिस ने गेंद के साथ भी किया था अच्छा प्रदर्शन
इस खिलाड़ी ने थंडर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों पर नाबाद 20 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन किया था और बेहतरीन खेल दिखाया था। बेन ने गेंद के साथ कमाल का खेल दिखाते हुए 4 ओवरों में 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये थे। इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
READ MORE HERE :
Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?
‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!
Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।