बांग्लादेश के 4 पूर्व खिलाड़ी भारत से वापस लौट आए हैं। यह मामला एशियाई लीजेंड्स लीग से जुड़ा है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान और एशियाई स्टार्स की टीम भाग ले रही थी, लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों के स्वदेश वापस लौटने से टूर्नामेंट में केवल 4 ही टीम रह गई हैं।
Asian Legends League से वापस लौटी बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश के जो चार खिलाड़ी अपने देश वापस लौटे हैं, उनके नाम मोहम्मद अशरफुल, इलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन और नईम इस्लाम है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटरों की टीम 9 मार्च को भारत के लिए रवाना हुई थी।
10 मार्च को बांग्लादेश को पहला मैच खेलना था, सभी खिलाड़ी Asian Legends League में खेलने को लेकर उत्साहित थे। बांग्लादेश का पहला मैच 10 मार्च को इंडिया रॉयल्स के साथ उदयपुर में खेला जाना था, वहीं अगले दिन उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था। मगर टूर्नामेंट में बांग्लादेश टाइगर्स एक भी मैच नहीं खेल पाई।
बांग्लादेश के खिलाड़ी क्यों वापस लौटे?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों को वापस अपने देश लौटने का आदेश दिया था। बीसीबी ने यह फैसला यह जानकारी मिलने के बाद लिया कि Asian Legends League टूर्नामेंट को ICC और BCCI द्वारा मान्यता नहीं मिली थी।
इस टूर्नामेंट में मोहम्मद अशरफुल बांग्लादेश टाइगर्स की कप्तानी करने वाले थे। उन्होंने अपने देश वापस लौटने पर कहा, "हम Asian Legends League में भाग लेने वाले थे, लेकिन ICC ने इस टूर्नामेंट को अप्रूव नहीं किया था। इसलिए हम अब नहीं खेलेंगे और अपने देश वापस लौट रहे हैं।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हर्षल गिब्स को बांग्लादेश टाइगर्स का कोच बनाया गया था, लेकिन BCB के इस फैसले पर गिब्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।
Read More Here: