Jay Shah, BCCI, domestic tournaments: आईपीएल 2023 के बीच क्रिकेट से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। रविवार को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में सभी टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में काफी वृद्धि की है। सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शाह ने प्राइस मनी में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी भी जाहिर की। अपने ट्वीट में जय शाह ने लिखा, "मुझे सभी बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे - जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। रणजी विजेताओं को 5 करोड़ (2 करोड़ से) मिलेंगे। सीनियर महिला विजेता 50 लाख (6 लाख से)।"
रणजी ट्रॉफी विजेताओं को 5 करोड़
बता दें कि 2023-24 के घरेलू सत्र से रणजी ट्रॉफी विजेताओं को 5 करोड़ रुपये (2 करोड़ रुपये के बजाय) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 3 करोड़ रुपये (पहले 1 करोड़ रुपये) मिलेंगे। ईरानी कप विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि अब दोगुनी कर दी गई है (25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये)। इसी तरह दलीप ट्रॉफी विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि को 40 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी विजेताओं को अब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले सीजन में 30 लाख रुपये थे। डीबी देवधर ट्रॉफी के विजेताओं को अब 40 लाख रुपये मिलेंगे, जो पिछली बार 25 लाख रुपये थे। मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेताओं को पिछले सत्र के 25 लाख रुपये के बदले 80 लाख रुपये मिलेंगे।
महिला टीम को मिलेंगे इतने लाख
महिला घरेलू क्रिकेट के मामले में पुरस्कार राशि में और भी अधिक वृद्धि की गई है। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के विजेताओं को 50 लाख रुपये मिलेंगे (पिछले सीजन में यह 6 लाख रुपये थे) और सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी विजेताओं को पहले 5 लाख रुपये के बजाय 40 लाख रुपये मिलेंगे। सितंबर 2021 में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ा दी। 2021-22 सीजन के बाद से सीनियर पुरुष प्रति दिन 40,000 से 60,000 रुपये के बीच कमाते हैं, जबकि सीनियर महिलाएं प्रति दिन 20,000 रुपये तक कमाती हैं।
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: कप्तानी मिलते ही चला सूर्या का बल्ला, मुंबई ने घर पर कोलकाता को दी पटखनी
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: Nitish Rana और Hrithik Shokeen के बीच कहासुनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल