बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) की विमेंस टीम के लिए 2022-23 सीजन के लिए सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट (Annual Central Contract) की घोषणा कर दी है। इस सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट में खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी A, B और C में रखा गया है।
BCCI द्वारा जारी की गई BCCI Central Contract लिस्ट में जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को प्रमोट किए जाने के कारण फायदा हुआ है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को डिमोट भी किया गया है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी किया गया है।
ये भी पढ़ें: WTC Final में हुई सरफराज खान की एंट्री, ईशान को भी मौका; इस दिन रवाना होगी टीम
इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Women). #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2023
More Details 🔽https://t.co/C4wPOfi2EF
ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स को 2022-23 सत्र के लिए बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में B कैटेगरी में रखा गया है। जबकि पिछले साल ये दोनों C कैटेगरी में थीं। इन्हें शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। तो दूसरी ओर तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर पहली बार सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट में जगह बनाने में सफल रही हैं। रेणुका को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद सीधे B कैटेगरी में रखा गया है। जबकि उनके पास पिछले साल कोई अनुबंध नहीं था।
इसी तरह C कैटेगरी में शामिल नए खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह, ऑलराउंडर देविका वैद्य, सलामी बल्लेबाज एस मेघना, स्पिनर राधा यादव, बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया हैं।
ये भी पढ़ें: 'KKR को मैच गिफ्ट में दे दिया', RCB की हार के बाद भड़के विराट कोहली
इन्हें हुआ नुकसान
अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया को सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट बाहर कर दिया गया है। तनिया हाल ही में टीम का हिस्सा थीं, जबकि लंबे समय तक बाहर रहने के बाद शिखा पांडे ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में वापसी की थी। वहीं स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को B कैटेगरी में डिमोट दिया गया है। जबकि पिछले साल वो A कैटेगरी में थीं।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद को लगा बड़ा झटका... फिर चोटिल हुए Washington Sundar, टूर्नामेंट से बाहर
इसी तरह ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को भी डिमोट करके B कैटेगरी से C कैटेगरी में भेज दिया गया है, उनके लिए भी ये झटका है। इसी तरह काफी समय से टीम से बाहर चल रही दिग्गज लेग स्पिनर पूनम यादव को भी सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट बाहर कर दिया गया है। जबकि पूनम पिछले साल A कैटेगरी में शामिल थीं, लेकिन इस बार उन्हें नजरंदाज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Varun Chakaravarthy ने जीता करोड़ों फैंस का दिल... पत्नी और बेटे को डेडिकेट किया 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड
ये है सालाना सेंट्रल कोंट्रेक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई ने 2022-23 सीजन के लिए कुल 17 खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है। कैटेगरी A में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को बरकरार रखा गया है। तो वहीं बल्लेबाज हरलीन देओल और ऑलराउंडर स्नेह राणा को पिछली बार की तरह ही C कैटेगरी में बरकरार रखा गया है।
कैटेगरी-A: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा।
कैटेगरी-B: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़।
कैटेगरी-C: मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया।