BCCI Announced Team India Squad for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई की चयन समिति की तरफ से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। जिसमें एक बार फिर से रोहित शर्मा पर भरोसा जताया गया और उन्हें बतौर कप्तान टीम इंडिया के स्क्वाड में बरकरार रखा गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम से भी पर्दा हट गया, उन्हें भी स्क्वाड में बतौर स्टार पेसर शामिल किया गया है। साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

BCCI Announced Team India Squad for Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवींद्र जड़ेजा।

क्या भारत जीतेगी Champions Trophy 2025 का खिताब?

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम अन्य टीमों के मुकाबले सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है। इसका एक कारण यह भी है कि आईसीसी के आखिरी टूर्नामेंट ‘T20 वर्ल्ड कप 2024’ में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर यह सिद्ध किया था कि टीम इंडिया (Team India) अब खिताब जितने में भी सक्षम है। हालांकि उससे पहले 2023 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप में अपनी घरेलू पिचों पर भारत ने टूर्नामेंट के 11 में से 10 मैच जीतकर फाइनल तक का शानदार सफर भी तय किया था। दुर्भाग्य से टूर्नामेंट में भारत खिताब जीतने से एक कदम चूक गई, लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कई बड़े क्रिकेट एनालिस्ट भी यही मानते हैं कि भारत ही यह टूर्नामेंट जीतेगा।

READ MORE HERE :

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं