इस वक़्त सभी का ध्यान भारतीय प्रीमियर लीग के ऊपर है जहां इसी बीच BCCI ने 27 अप्रैल से शुरू हो रहे ट्राई सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान किया हैं। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेलने वाली हैं।

BCCI ने स्क्वाड का किया एलान:

इस ट्राई सीरीज में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी वहीं स्मृति मंधाना को उप कप्तान नियुक्त किया गया हैं। इस सीरीज के लिए 3 खिलाड़ियों को पहली बार BCCI ने भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है जिसमें काशवी गौतम, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय को पहली बार मौक़ा मिला हैं।

Kashvee Gautam celebrates an early wicket, UP Warriorz vs Gujarat Giants, WPL, Lucknow, March 3, 2025

काशवी गौतम ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था जहाँ इस सीजन उन्होंने एक भारतीय के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। श्री चरनी को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे वहीं शुचि उपाध्याय ने पिछले साल हुए सीनियर महिला वनडे कप में 18 विकेट चटका कर मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौक़ा:

BCCI ने स्क्वाड का एलान करते हुए कहा कि रेणुका सिंह और तितास साधु और चोटिल है और इसी कारण उन्हें इस सीरीज के लिए चुना नहीं जा सकता था। वहीं शेफाली वर्मा को एक बार फिर से मौक़ा नहीं दिया हैं।

कब कब भारत के मुकाबले:

इस सीरीज का आगाज़ 27 अप्रैल को होगा जहां पहला ही मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का दुसरा मुकाबला 29 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। भारत का तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमशः श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 7 मई को हैं।

भारतीय महिला टीम का स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय.

Read More Here:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।